जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंजनी सिंह पानी में चल कर पहुंचे पहाड़पुर गांव, जाना जनता का दुःख दर्द

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में समाजवादी चिंतक सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह पानी में चल कर पहाड़ पुर गाँव पहुँचे और ग्रामीणों का दुःख दर्द जाना।

 
अंजनी सिंह पानी में चल कर पहुंचे पहाड़पुर गांव
गाँव में पहुंचकर जाना जनता का दुःख दर्द
 

  
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र में समाजवादी चिंतक सपा नेता जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह पानी में चल कर पहाड़ पुर गाँव पहुँचे और ग्रामीणों का दुःख दर्द जाना।


आप को बताया दें कि हेतमपुर अकबालपुर पहाड़पुर गाँवों के रास्ते पानी में डूब गए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। लोगों को पानी में हेल कर आना जाना पड़ रहा है।

Anjani Singh reached Paharpur village


 अंजनी सिंह ने कहा कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश से क्षेत्र का पहाड़पुर, अकबालपुर, हेतमपुर, गौसपुर, ढोढ़ियां, मड़इयां, नौरंगा बाद, इनायतपुर गाँव की खेती जलनिकासी के अभाव में बर्बाद होने की कगार पर है। जलनिकासी काफी धीमी गति से हो रही है। ड्रेन अपने पूर्ण स्वरूप में नहीं है। अधिकतर जगहों पर ड्रेन में अतिक्रमण हुआ है मैंने बँधी प्रखंड और एसडीएम सकलडीहा से ड्रेन की पैमाइश कराकर ड्रेन को एक बेहतर स्वरूप देने की माँग किया था । 

Anjani Singh reached Paharpur village


उन्होंने बताया कि दो साल पूर्व कमालपुर में लेखपाल आए भी थे लेकिन भाजपा के जन प्रतिनिधियों सांसद विधायक सहित विभागीय उदासीनता के कारण पैमाइश का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया तब तक अचानक कोरोना की मार पड़ गई। वर्तमान नाले को बँधी प्रखंड द्वारा साफ कराया गया था। समय समय पर मैंने भी निजी खर्च से नाले को साफ कराया। साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नाले को खुदवाने का काम कराया। जरूरत है नाले की पैमाइश कराकर लायनींग करवाने की जो गर्मी के दिनों में ही संभव है। गेहूँ कटने के बाद गर्मी के दिनों में नाले की खुदाई का कार्य करवा दिया जाएगा। साथ ही पैमाइश को लेकर सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर आगे की कार्यवाही का प्रयास करूँगा ।


इस अवसर पर पटवारी बिंद, श्यामसुंदर बिंद, पारस बिंद, सियाराम यादव, लालचंद यादव, कविलास यादव सहित अन्य ग्रामीण साथ रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*