ननिहाल में आए बच्चे की नदी में डूबने से मौत, खोज रहे हैं गोताखोर
बच्चे के डूबने की सूचना के बाद बलुआ एसओ शैलेष मिश्रा मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व लोकल गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। टीम पानी में डूबे बालक की तलाश कर रही है।
Apr 21, 2024, 16:37 IST
बच्चे की खोज में लगी है पुलिस व एनडीआरएफ
बलुआ सराय गांव में आया था 12 वर्षीय अर्पित
मां के साथ गंगा नहाने गया था बच्चा
चंदौली जिले के बलुआ थाना के कल्याणपुर बगही निवासी रामअवध चौबे का 12 साल का पुत्र अर्पित अपनी मां के साथ अपने ननिहाल बलुआ सराय गांव आया था। उसके ननिहाल में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम था। आज मां समेत अन्य महिलाओं के साथ अर्पित भी गंगा स्नान करने गया था। इसी दौरान वह नहाते नहाते गहरे पानी में समा गया। यह देख महिलाओं में कोहराम मच गया। तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।
बच्चे के डूबने की सूचना के बाद बलुआ एसओ शैलेष मिश्रा मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व लोकल गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। टीम पानी में डूबे बालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद माता-पिता को गहरा सदमा लगा है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
एसओ ने बताया कि स्नान करते वक्त बालक गंगा में डूब गया है। फिलहाल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम तलाश कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*