जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लॉकडाउन में बनाया जॉली नोटों का सौदागर, चंदौली पुलिस ने फिर पकड़ा नकली नोटों का जखीरा

 बिहार राज्य के बघैरा थाना रोहतास जनपद के निवासी गोपाल पांडे व गोकुल पांडे पुत्र अवधेश पांडे गुजरात में साड़ी की कंपनी में डिजाइनिंग का काम करते थे।
 

जॉली नोटों का एक और सौदागर अरेस्ट

पहले भी दो लोग जा चुके हैं जेल

आज बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया अवधेश

पौने 4 लाख के जॉली नोट बरामद

 चंदौली जनपद की धानापुर पुलिस व स्वॉट टीम ने जाली नोटों के जखीरे व उपकरण के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर बड़े मामला का खुलासा किया है। साथ ही चंदौली जिले से जुड़े जॉली नोटों के कारोबारी को पकड़ने में सफलता पायी है। ये बिहार से आकर चंदौली को जॉली नोट खपाने का अड्डा बनाना चाहते थे।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद की धानापुर पुलिस व स्वॉट टीम में मुखबिर की सूचना पर धानापुर थाना क्षेत्र के नगवा गंगा घाट के पीपा पुल से गोपाल पांडे पुत्र अवधेश पांडे बिहार निवासी को 3,75,000 जाली नोट व प्रिंटर तथा जॉली नोट बनाने के उपकरण को बरामद किया है। जॉली नोट के धंधे में पहले भी इस अभियुक्त को बलुआ थाना द्वारा जेल भेजा जा चुका है और इस मामले में चंदौली जनपद के   दो तस्कर जेल में अभी भी हैं। इन्ही तस्करों द्वारा जॉली नोटों को चंदौली जनपद के बाजारों में चलाया जाता था।
 बिहार राज्य के बघैरा थाना रोहतास जनपद के निवासी गोपाल पांडे व गोकुल पांडे पुत्र अवधेश पांडे गुजरात में साड़ी की कंपनी में डिजाइनिंग का काम करते थे। इस दौरान वह लॉकडाउन में कंपनी बंद होने के बाद घर आ गए और आर्थिक तंगी से जूझने लगे तो उनके मन में जाली नोटों को बनाने का विचार आया।

Awadesh pandey arrested
 इसके बाद वह जाली नोटों को छापने के लिए हाईटेक प्रिंटर व कागज का प्रयोग कर जाली नोट छापने लगे। बिहार में जाली नोट छापने के बाद चंदौली जनपद के बथावर गांव के निवासी अमरेश पाठक पुत्र कैलाश पाठक तथा कैलावर गांव के निवासी अरविंद यादव पुत्र महेंद्र यादव द्वारा स्थानीय बाजार में खपाया जाता था। इन दोनों को पुलिस ने जाली नोटों के साथ पहले ही जेल भेज दिया है।
जॉली नोट के गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह प्रिंटर के माध्यम से नोट की छपाई करते हुए उस पर बीच में जो आरबीआई का तार लगता है, उस पर एक नीले रंग का टेप सटाते थे और कटिंग करके एक दम असली नोटों की तरह गड्डी बनाकर 20 हजार के असली नोटों में एक लाख के नकली नोट देते थे।

Awadesh pandey arrested
दो तस्करों को पकड़े जाने के बाद गोपाल व गोकुल बिहार के अपने घर से कारोबार बंद कर चंदौली में ही रूम लेकर जॉली नोट की छपाई करने के फिराक में आए थे। इस दौरान पुलिस ने गोपाल पांडे पुत्र अवधेश पांडे को नगवा गंगा घाट के पीपा पुल से गिरफ्तार कर लिया है जबकि गोकुल पांडे अभी भी फरार चल रहा है।

Awadesh pandey arrested
गोपाल पाण्डेय का आपराधिक इतिहास-
1. मुकदमा अपराध संख्या.... 0016/2024 धारा 489B, 489C, 489D भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या... 0085/2022 धारा 489B, 489C, 489D भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या... 0240/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या.. 0052/2015 धारा 174-A भादवि थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
 (नोटः- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स्वाट व सर्विलांस टीम के प्रभारी निरीक्षक  हरिनारायन पटेल के साथ नगवा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक रमेश यादव, रामदयाल और हेड कांस्टेबल  दीपक त्रिपाठी, आशीष कुमार, सर्वेश कुमार, सोनू यादव, भानू यादव और अंकुर खरवार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*