जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा कीनाराम मठ में लगा निशुल्क चिकित्सालय शिविर, दवाइयां और कंबल किया गया वितरण

बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ में गुरुवार को मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह के देखरेख में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंदौली के नेतृत्व में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। 
 

चंदौली जिले के बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ में गुरुवार को मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह के देखरेख में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंदौली के नेतृत्व में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। वही व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने असहायों को कम्बल वितरण किया ।
           


डाक्टरों का मानना है कि इस शितलहरी युक्त  ठंड में लोगों में अनेकों प्रकार के रोग उत्पन्न होने लगते हैं, पैसे के अभाव में गरीबों को दवा नहीं मिल पाती है अच्छे से इलाज नहीं हो पाता है। जिससे कुछ लोगों की मौत भी हो जाती है। 


जनपद के डाक्टर रमाशंकर सिंह, डॉ संजय यादव, डॉ शैलेश श्रीवास्तव, डॉ पीएन दुबे,डॉ अश्वनी कुमार, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सुधीर कुमार, डॉ अरुण सिंह, डॉ गौतम त्रिपाठी ने टीम बनाकर सेवा करने का संकल्प लिया है। 

बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ में गुरुवार को मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह के देखरेख में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंदौली के नेतृत्व में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।
इस दौरान क्षेत्र से हजारों लोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण किया। जनसेवा कैंप में लगभग चार सौ लोगों की मुफ्त जांच की गई, जिनमें साठ मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर दवा दी गई। उनमें से रिपोर्ट के हिसाब से ऑपरेशन किया जाएगा। डाक्टरों ने बीमारियों से बचाव के लिए जरुरी सलाह दी। इसी कड़ी में तीन सौ पच्चीस निर्धन लोगों को मुफ्त में कंबल का भी वितरण किया गया।

बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ रामशाला रामगढ़ में गुरुवार को मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह के देखरेख में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चंदौली के नेतृत्व में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया।

 इस अवसर पर प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा से बढ़कर कोई बड़ा कर्तव्य या धर्म नहीं है।नर सेवा नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि सबको मिल कर पीड़ित तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहिए।
               


इस मौके पर मुख्य रूप से सूर्यनाथ सिंह, देवदत्त पाण्डेय, शिवाजी सिंह, संतोष पटेल, कुलदीप वर्मा, फग्गू गुरु, अमृत पाठक, पंकज पांडेय, शीतल गुप्ता, अभिषेक सैनी, दिलीप यादव, रामकृपाल सिंह, सुनील विश्वकर्मा, अशोक कुशवाहा, मुकेश साहनी तथा समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*