जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बलुआ गंगा सेवा समिति के बटुकों ने लिया प्रशिक्षण, अच्छे तरीके से होगी गंगा आरती

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे और अर्थ गंगा की ओर से पांच दिवसीय गंगा जागरूकता व आरती प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार में संपन्न हुआ।
 

बलुआ के गंगा सेवा समिति के बटुकों का किया जाएगा भव्य स्वागत

 गंगा जागरूकता व आरती प्रशिक्षण कार्यशाला ऋषिकेश हरिद्वार में हुआ संपन्न

 

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे और अर्थ गंगा की ओर से पांच दिवसीय गंगा जागरूकता व आरती प्रशिक्षण कार्यशाला मंगलवार की शाम को ऋषिकेश हरिद्वार में संपन्न हुआ। जिले में गंगा आरती के लिए बलुआ से गंगा सेवा समिति की ओर से अंकित जायसवाल, अजय साहनी, रोहित निषाद, विष्णु कुमार और राजेश निषाद को भेजा गया था। 


आपको बता दें कि पांच राज्यों के 26 संतों ने बटुकों को प्रमाण पत्र दिया। प्रशिक्षण लेकर लौट रहे बलुआ के गंगा सेवा समिति के बटुकों का भव्य स्वागत बाजे के साथ किया जाएगा। सातवीं गंगा आरती प्रशिक्षण कार्यशाला 14 से 18 दिसंबर तक ऋषिकेश हरिद्वार में हुआ। इसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश से 30 लोगों का चयन हुआ है।

बलुआ से गंगा सेवा समिति के अंकित जायसवाल, अजय साहनी, रोहित निषाद, विष्णु कुमार और राजेश निषाद ने गंगा आरती का प्रशिक्षण लिया है।  

गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि सभी पांच बटुकों का चंदन से तिलक लगाकर शुक्रवार को ऋषिकेश हरिद्वार के लिए हर हर गंगे के जयघोष से रवाना किया था। अब सभी लोग गंगा आरती का प्रशिक्षण लेकर वापस आ रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*