चोरी के खुलासे में बलुआ पुलिस को नहीं है दिलचस्पी, आखिर क्यों उदासीन है बलुआ पुलिस
बीते दिनों हुयी लगभग आधा दर्जन चोरी की घटनाएं
एक भी घटना का नहीं हुआ है खुलासा
लोगो में सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
आखिर इतने दिनों से क्या कर रही पुलिस
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में बीते दिनों के अन्दर लगभग 20 लाख की चोरी हो चुकी है । नये थाना प्रभारी के आने के बाद रामगढ़ में एक रात में ही चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर लगभग पांच लाख पर हाथ साफ कर दिया पर आज तक सिर्फ खानापूर्ति ही होती रही और मात्र एक कहानी बन कर रह गयी । लाख प्रयास के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे। सबसे बड़ी बात यह है की सीसी टी वी कैमरा में कैद चोरों की फोटो भी प्रशासन के पास उपलब्ध है लेकिन सक्रियता इस स्तर की है कि आज तक चोर पुलिस के पकड से दूर है। पुलिस इस मुद्दे पर मौन साधे हुए है।
आपको बता दें कि चहनियां बाजार स्थित बागेश्वर मजूमदार के घर 26 अक्टूबर को दिन मे चोरों ने लगभग पंद्रह लाख के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया लेकिन तेज तर्रार इंस्पेक्टर के आने के बाद भी मामला जस का तस है। वहीं आठ अक्टूबर को फुलवरिया में एक फाइनैंस कम्पनी के कार्य करने वाले मुकेश कुमार यादव से असलहे के बल पर लगभग 35 हजार रुपए की छिनैती हुयी, वही चार अक्टूबर को तारगांव चकिया में स्थित बगलामुखी मन्दिर में घंटे व अन्य सामान चोरी हो गया। वहीं 13 व 14 अक्टूबर को सढान गांव में लगभग 50 हजार कि बकरियो की चोरी हुई थी, लेकिन बलुआ थाना प्रभारी पूरी ईमानदारी दिखाते हुए चोरों को पकड़ने में असफल रहे। यह अलग बात है कोई और घटना का जिक्र कर अपने आप को शहंशाह बन रहे है। पर साहब एक भी चोरी का पर्दाफाश न कर सके, जिससे थाना प्रभारी के कार्य शैली पर लोगों में सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठ रहा है।
पुलिस अधीक्षक के बार-बार थाना प्रभारी को बदलने का क्रम जारी है लेकिन लोगों की समस्या जस का तस " बनी हुई है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*