जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छुट्टी के दिन बैंक ऑफ बड़ौदा में हलचल व फिर बजने लगा सायरन, चेकिंग हुयी तो पता चला..

 

चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कस्बा के अलीनगर मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन अचानक बजने लगा। सायरन के लगातार बजाने के कारण आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। 


बताते चलें कि  सकलडीहा कस्बा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कस्बा के अलीनगर मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का सायरन अचानक बजने लगा। रविवार का दिन होने के कारण बैंक बंद था इससे लोगों के अंदर और कौतूहल उत्पन्न हो गया कि आखिर किस कारण सायरन बज रहा है। दिन में सायरन बजने की घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल बैंक कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद कस्बा में ही रहने वाले बैंक कर्मी मौके पर पहुंच गए और बैंक खोल कर किसी तरह सायरन को बंद किया। बैंक कर्मियों की माने तो चूहों के कारण शॉर्ट सर्किट होने से सायरन बजने लगा।


सायरन बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस महसूस किया। लोगों को अंदेशा था कि बैंक के अंदर कोई लूटपाट या किसी अन्य तरह की अनहोनी घटना हो गई जिससे कि सायरन बजने लगा। सायरन बजने की घटना की चर्चा कस्बा में जोर-शोर से हो रही थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*