जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक चोर को लगी गोली

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के समीप बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक साथी पुलिस की गोली से घायल हो गया बाकी उसके सहयोगी फरार हो गए। 
 

 बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के पास की घटना

बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक चोर जख्मी

पूछताछ के बाद होगा पूरे  मामले का खुलासा

 

 चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव के समीप बावरिया गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक साथी पुलिस की गोली से घायल हो गया बाकी उसके सहयोगी फरार हो गए। पुलिस घायल का उपचार करते हुए पूछताछ में जुटी हुई है। आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटना की बाढ़ सी आ गई थी। 

पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिए लगातार प्रयास में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने मथेला गांव के समीप चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बावरिया गिरोह के सदस्यों को घेरने की कोशिश किया, तभी चोर फायर करते हुए भागने लगे।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बावरिया गिरोह के सदस्य को पैर में गोली लग गई। बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस तत्काल उसका उपचार करा रही है और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

 जाड़े के दिनों में बाहर से बंजारे आकर के छोटी-मोटी चीजें बेंचते और भीख मांगने का काम करते हैं, लेकिन उनका मकसद रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का रहता है। जिसका परिणाम है कि बलुआ थाना में मोहरगंज चौकी के समीप आभूषण की दुकान और कई ऐसी चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिसको खोलने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही थी। लेकिन बावरिया गिरोह के लोग चोरी करके जगह बदल देते थे, जिससे पुलिस परेशान थी।

पुलिस को जब मुखबिर से सूचना मिली कि बावरिया गिरोह के लोग चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो उनको पकड़ने के प्रयास में जुट गई। इसी दौरान बीती देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने वाली बावरिया गिरोह से मुठभेड़ हो गई। 

इस संबंध में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है बलुआ थाना अध्यक्ष डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पूरा  मामले का खुलासा किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*