जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना के तहत टोकरी बनाने वालों को बीडीओ साहिबा ने किया प्रोत्साहित

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत टोकरी बनाने वाले धरकार जाति को जागरूक किया गया । इसके बारे में जानकारी देते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया
 

शिल्पकार, बढई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री आदि के लिए योजना

 ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने भी किया जागरूक

 दोनों ने सभी को योजना का लाभ लेने के लिए किया प्रोत्साहित

 

चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत टोकरी बनाने वाले धरकार जाति को जागरूक किया गया । इसके बारे में जानकारी देते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं डलिया बनाने के गुण भी सीखे। इनके साथ ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल ने भी इस योजना में सहयोग देने का भरोसा दिलाया। 

 बताते चलें कि देश भर में शिल्पकार, बढई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री आदि के लिए प्रधान नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत आने वाले लोगों को सरकार 3 लाख रुपये का लोन देगी। इस अभियान को लेकर कैथी स्थित धरकार बस्ती में उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा व प्रमुख अरुण जायसवाल पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। 

वहीं दिव्या ओझा ने भी डलिया बनाने की कोशिश की जानना चाहा कि इसकी बुनायी  कैसे की जाती है। इस दौरान कहा दिव्या ओझा ने कि इस योजना में पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई, नाविक, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, जूता बनाने वाले, टोकरी, चटाई, झाड़ू, खिलौना आदि बनाने वाले लोग इसका लाभ ले सकते हैं। 

PM Vishwakarma Kaushal Yojana Promotion

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की योजनाओं में से एक है । इस योजना के तहत आने वाले कारीगरों शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जायेगा । इस बेबसाइट पर जाकर लोगो को ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सकती है।

अरुण जायसवाल ने कहा यह योजना से इससे जुड़े लोग फायदा उठाकर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। इसमे जो भी सहयोग होगा उसे वह खुद पूरा करेंगे। सरकार की यह योजना बेरोजगारी दूर करेगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*