जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाम से कराह उठे लोग, रक्षाबंधन पर शाम के बाद सड़क पर निकली भारी भीड़

चंदौली जनपद में सोमवार को देर शाम तक रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों को राखी बांधने के लिए निकली भीड़ के कारण लगभग सभी बाजारों में जाम से लोग कराह उठे।
 

भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर सबसे अधिक परेशानी

बाजारों में भी आने जाने में परेशान हुए लोग

पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत

 

चंदौली जनपद में सोमवार को देर शाम तक रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों को राखी बांधने के लिए निकली भीड़ के कारण लगभग सभी बाजारों में जाम से लोग कराह उठे। जाम की स्थिति विशेष कर चंदौली जिला मुख्यालय से सकलडीहा रोड तथा सकलडीहा भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग, सकलडीहा कस्बा, मुगलसराय सहित सभी बाजारों में देखने को मिली। 

बताया जा रहा है कि अधिक भीड़भाड़ होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग व बाजारों में लोग परेशान होते देखे गए। विशेष कर भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों लगे जाम से लोग कराह उठे। भीषण गर्मी में महिलाओं को साथ लेकर भाई के जा रहे लोग पूरी तरह जाम होने के कारण परेशान होते रहे। जाम छुड़ाने के लिए पुलिस को भी कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी। 

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय सहित सभी बाजारों में रक्षाबंधन के अवसर पर निकली भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। जिला मुख्यालय से सकलडीहा जाने वाले सड़क से भोजापुर रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों तरफ से जाम लग गया, जिससे आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में लोग निकलने के लिए बेहद परेशान थे, जिसके कारण जाम और बढ़ता गया।

कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवारों के कारण यह जाम लंबा बढ़ गया। जाम को छुड़ाने के लिए सकलडीहा कोतवाली पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जहां रेलवे क्रॉसिंग भोजपुर से जाम छूटा तो सकलडीहा कस्बा में जाम लग गया। यही नहीं कमालपुर में भी जाम की स्थिति रही। जिला मुख्यालय पर भी भारी भीड़ देखने को मिली। मुगलसराय में जाम को लेकर लगातार पुलिस सक्रिय रही।
 
रक्षाबंधन के अवसर पर भाइयों को राखी बांधने के लिए महिलाओं का आवागमन इतना अधिक रहा कि इसके कारण लगभग सभी बाजारों में भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनी रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*