लक्षुब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में धूमधाम से मनायी गयी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

प्रगतिशील नाई विकास समिति का आयोजन
सांसद व विधायक रहे मौजूद
बोले- कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री ही नही गरीबों के भी मसीहा
चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षुब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार को प्रगतिशील नाई विकास समिति द्वारा अध्यक्ष बुलबुल सलनानी के देखरेख में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह और विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित किया। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । मूर्ति स्थापित करने के लिए वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने 25 हजार देने की घोषणा किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर मुख्यमंत्री ही नही गरीबों के भी मसीहा थे । जो रिक्शा से चलते थे और झोपड़ी में रहकर जीवन गुजारते थे । बिहार में गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर ने नाई समाज को इस समाज मे जगह दी ।
विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर बिहार में एक बार उपमुख्यमंत्री ,दो बार मुख्यमंत्री, दशकों तक बिधायक रहे और विरोधी दल के नेता रहे । 1952 की पहली विधान सभा का चुनाव जीतने के बाद वे बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नही हारे । इतनी लंबी राजनीति के सफर करने बाद भी परिवार को विरासत में देने के लिए एक मकान भी उनके नाम नही था । ऐसे ईमानदार महापुरुष को नमन व शृद्धाजंलि है । ये नाई समाज मे पैदा हुए किन्तु समाज मे आजादी दिलाने का कार्य किया । पिछड़ों के आंदोलन में जमकर लड़ाई लड़े । जिसका लाभ हमे मिल रहा है । इन्होंने सर्व समाज के लिए बलिदान दिया । अपने कर्मो के कारण सर्व समाज के बीच में है । जीवन मे इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है । इन्होंने सम्बिधान बचाने का भी काम किया है ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज सिंह, एमएलसी अरबिंद सिंह, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रगतिशील नाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल हलीम, जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, मनोज सिंह काका, हीरा शर्मा, सुभाष यादव, जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,बुलबुल सलमानी, इंद्रजीत शर्मा, बसंत शर्मा, महबूब सलमानी,भइया लाल शर्मा, माधव शर्मा, आदि लोग उपस्थित थे । अध्यक्षता मोहन शर्मा व संचालन महबूब सलमानी ने किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*