विधायक ने चलाया सदस्यता अभियान, लोगों को बतायी सरकार की योजनाएं
चकिया बिहारी मिश्र में सदस्यता कार्यशाला
लोगों को सम्बोधित करके पार्टी से जोड़ने की कोशिश
विधायक सुशील सिंह ने की लोगों से अपील
चंदौली जिले के चकिया बिहारी मिश्र में प्रधान प्रतिनिधि राजीव मिश्र "मोनू" के द्वारा आवास पर भाजपा सदस्यता अभियान 2024 कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया और भाजपा का सदस्य बनने की अपील की।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने उपस्थित लोगों को मिस्ड कॉल के माध्यम से भाजपा की सदयता ग्रहण कराया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी विकास हुआ वह किसी अन्य सरकार में नहीं हुआ है। केंद्र व प्रदेश सरकार की यही मंशा भी है कि हर योजना लोगों के घर तक पहुँचे और आज सरकार का यह सपना पूरा भी हो रहा है।
इस दौरान सत्येंद्र सिंह बब्बू, बबलू यादव, रामचन्द्र गुप्ता, बबलू ओझा, सुनील पाण्डेय, चन्द्रकान्त मिश्र, रामदुलार, रत्न मिश्र, अम्बरीष मिश्र आदि उपस्थित थे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*