जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमालपुर की टीम को प्रथम एवं शहीदगांव की टीम को द्वितीय स्थान

 

चंदौली जिले में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद चन्दौली द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन धानापुर विकास खंड के अमर शहीद इन्टर कालेज (शहीदगाव) के प्रागंण मे आयोजित हुआ। 


इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता होगी।


आप को बताया दें कि गुरुवार को गोला फेंकने व कबड्डी की प्रतियोगिता हुई। उसके बाद बारिश होने के कारण पूरे दिन की खेल प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई। 


इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों से परिचय भी प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कमालपुर की टीम को प्रथम एवं शाहीदगाव की टीम को द्वितीय स्थान मिला।

अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शहीदगांव स्थित खेल मैदान में गुरुवार की सुबह 11 बजे से आरंभ हुई। प्रतियोगिता में कमालपुर की टीम को प्रथम और शहीद गांव की टीम को द्वितीय स्थान हासिल हुआ। वहीं गोला प्रक्षेपण में शहीद गांव के प्रशांत कुमार 12.54 मीटर (प्रथम), गुलाब यादव 11.42 मीटर (द्वितीय) तथा विपिन सिंह 11.05 मीटर के साथ (तृतीय) रहे। वही गोला प्रक्षेपण एवं कबड्डी की प्रतिस्पर्धा के दौरान बारिश होने पर प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजन यादव ने शेष प्रतियोगिता को आगामी 2 अक्टूबर को इसी मैदान पर कराने का आश्वासन दिया। 


इस दौरान खंड विकास अधिकारी गुलाब चंद सोनकर, प्रकाश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दूबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, रामनगीना सिंह, लाल बिहारी प्रसाद, राजेश सिंह, अजीत सिंह, दुर्गविजय सिंह, विनोद राय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विमल सिंह दादा, राकेश सिंह रामप्रवेश तिवारी आदि अन्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*