जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, सुशील सिंह ने किया शुभारंभ

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के अमर वीर इंटर कालेज धानापुर के मैदान बुद्धवार को परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 19 वां ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया ।
 

धानापुर में खेलकूद प्रतियोगिता 

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 सुशील सिंह ने किया शुभारंभ  

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड क्षेत्र के अमर वीर इंटर कालेज धानापुर के मैदान बुद्धवार को परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 19 वां ब्लाक स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया । जिसके मुख्य अथिति सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह एवम विशिष्ट अथिति धानापुर  ब्लाक प्रमुख अजय सिंह रहे ।

Block Level School Sports Meet Dhanapur


इस दौरान मुख्य अथिति ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर और ज्योति प्रज्वलित कर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। तत्पश्चात खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से उनका परिचय भी प्राप्त करते हुए खेल का आयोजन शुरू कराया। शुरुआती दौर में न्याय पंचायत धानापुर, तोरवा और डबरिया के बच्चों ने मार्च फ़ास्ट का मनमोहक प्रस्तुति दी।

Block Level School Sports Meet Dhanapur


 खेल प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के कब्बडी, बालीबाल, खो -खो, बैडमिंटन, कुश्ती, लांग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस, गोला, 50 मीटर 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर, 600 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। 

Block Level School Sports Meet Dhanapur

विदित हो कि ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 13 न्याय पंचायत ने भाग लिया जिसमे आवाजापुर, अवहीँ, डबरिया, एवती, धानापुर, हिंगुतरगढ़, हेतमपुर, कमालपुर, खड़ान, लालपुर, निदिलपुर, तोरवा, प्रेमाश्रयपुर ने प्रतिभाग किया ।

Block Level School Sports Meet Dhanapur


इस दौरान सभी खेलो का पहला चक्र पूरा कराया गया। जिसमे सभी खेलो का फाइनल मैच कल गुरुवार को होना तय हुआ है । खेल का संचालन धानापुर के ब्लाक के सभी व्यायाम शिक्षकों ने किया।

Block Level School Sports Meet Dhanapur

इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव सहित शमशेर सिंह, जैद खान, विजय बहादुर सिंह, इरफान अली, इम्तियाज़ अहमद,  राम सिंह गहरवार, लक्ष्मण प्रसाद  आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी ने किया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*