जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जानिए किस खेल में कौन बना चैंपियन

 कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। दो दिन चले खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपना दम ख़म दिखाया।
 

कबड्डी में दिनदासपुर हुआ चैंपियन तो वॉलीबॉल में हृदयपुर विजेता

ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने बांटे खिलाड़ियों को पुरस्कार

बीडीओ दिव्या ओझा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया था। इसका समापन बुधवार को खण्डवारी इंटर कॉलेज चहनियां के खेल मैदान पर किया गया। इस दौरान विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की गयी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अरुण जायसवाल व बीडीओ दिव्या ओझा ने पुरस्कार वितरण किया।
     
 कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। दो दिन चले खेलकूद प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपना दम ख़म दिखाया।

इस दौरान पुरुष कबड्डी में दिनदासपुर, महिला कबड्डी में लक्ष्मणगढ़ विजेता तो पुरुष में चहनियां व महिला में खंडवारी उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में हृदयपुर विजेता और पकड़ी की टीम उपविजेता रही। भाला प्रक्षेप में राहुल प्रथम व विनीत द्वितीय रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में मरजीना प्रथम व मनीषा द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विकास प्रथम व सोनू द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ में कौशलेन्द्र प्रथम अखिलेश द्वितीय रहे। इस प्रकार दर्जनों खेल प्रतियोगितायें हुयीं, जिसमें ग्रामीण युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी।

प्रतिभागियों के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को उभारने का का एक साधन है। बीडीओ दिव्या ओझा ने कहा कि देश के मान सम्मान को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर मजबूत करने में इन्हीं प्रतिभागियों में से कोई आगे आता है। जिसके लिए ऐसी प्रतियोगिताओं की उपयोगिता बढ़ जाती है। कार्यक्रम का संचालन अनीस सिंह ने किया।
       
कार्यक्रम में एडीओ एसटी संतोष सिंह, संजीव सिंह, रवि प्रकाश, रामअवतार, आनंद यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*