जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नैढी को हराकर तिरगांवा बना विजेता, जिला स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता खत्म

मुख्य अतिथि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू ने कहा कि आज युवा खेल को कैरियर के रूप में लेकर आगे बढ़ रहे हैं। खेल की आत्मा गांवों में बसती है।
 

जमालपुर में  चल रही थी प्रतियोगिता

जिला स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

विजयी खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि

चंदौली जिले के जय मां काली स्पोर्टिंग क्लब जमालपुर के तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नैढी और तिरगावां की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मैच की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि फ़िल्म अभिनेता डॉ भारत भूषण यादव के द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

          
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नैढी की टीम ने 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिरगावा की टीम ने दो विकेट रहते हुए 123 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच सद्दाम को चुना गया।
           
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्ल्यू ने कहा कि आज युवा खेल को कैरियर के रूप में लेकर आगे बढ़ रहे हैं। खेल की आत्मा गांवों में बसती है। किंतु दुःखद है कि आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों में खेल की मूलभूत सुविधाएं नहीं है। जिससे हुनरमंद होने के बावजूद अच्छे खिलाड़ियों को प्लेटफार्म नहीं मिल पाता । विशिष्ठ अतिथि ने खेल के महत्ता के बारे में विस्तृत से बताया ।
      
अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्रहास यादव उर्फ रोरी, संचालन अंकित यादव ,धन्यवाद ज्ञापन राजेश यादव बीडीसी ने और कमेंट्री गुड्डू यादव व भीम यादव ने संयुक्त रूप से किया।
             
इस मौके पर ज्ञानी जैल सिंह प्रधान, सूबेदार यादव रौना, गनेश यादव, श्यामजीत यादव, मर्याद यादव, दूधनाथ यादव, रामसूरत यादव, सैयद मुस्ताक अहमद, संदीप यादव, छोटा पवन, गोलू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*