जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीब असहायों में प्रमुख ने बांटा कम्बल, विगत कई दिनों से कार्यालय में बुलाकर बांट रहे हैं कम्बल

चंदौली जिले के चहनिया स्थित खंड विकास परिसर स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने 150 गरीबों असहायों में कम्बल का वितरण किया।
 

चहनिया ब्लाक प्रमुख कार्यालय में आयोजन,

परिसर में गरीबों असहायों को बांटते हैं कम्बल

 ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल की जारी है पहल

 

चंदौली जिले के चहनिया स्थित खंड विकास परिसर स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने 150 गरीबों असहायों में कम्बल का वितरण किया। कड़ाके की ठंड में कम्बल मिलने पर गरीबो व असहायों के चेहरे खिल उठे । विगत कई दिनों कई गांवो के ग्रामीणों को बुलाकर कार्यालय में कम्बल का वितरण कर रहे है । 


इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इस कड़ाके ठंड से राहत मिलने के लिए गरीबों असहायों व जरुरतमंदों को मदद करना बहुत ही पुनीत कार्य है। इनकी मदद  से बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। इनकी जितनी भी सेवा करेंगे सच में आप देखिए आपको बड़ी खुशी मिलेगी। हमलोग फालतू खर्च कर देते हैं, जिसकी बचत कर पैसों का उपयोग गरीबों की सेवा करके करना सीखिए। कम्बल बाटने का सिलसिला अभी चलता रहेगा। 
           

 

Pramukh Arun Jaiswal Kambal Vitaran

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सकंठा राजभर, पूर्व प्रधान कवीलाल सोनकर, उत्तम सिंह, शिवमोहन, प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*