जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिस रास्ते पर रोज-रोज जाते हैं अफसर, उसी रास्ते पर गंदगी की भरमार

चहनिया विकास खण्ड की जाने वाले मार्ग पर कूड़ा व गंदगी  की भरमार हर दिन आम जनता को तो दिखायी देती है, लेकिन यह गंदगी इधर से आने जाने वाले अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को नहीं दिखायी देती है।
 

 चहनिया से ब्लॉक पर जाने वाला रास्ता गंदा

रास्ते पर अक्सर होती है गंदगी की भरमार

इसी रास्ते आते जाते हैं बीडीओ व ब्लॉक प्रमुख

 न जाने कब बनेगी मुगलसराय जाने वाली सड़क 

चंदौली जिले के चहनिया विकास खण्ड की जाने वाले मार्ग पर कूड़ा व गंदगी  की भरमार हर दिन आम जनता को तो दिखायी देती है, लेकिन यह गंदगी इधर से आने जाने वाले अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को नहीं दिखायी देती है।

 आम लोगों के आने जाने वाले इस रास्ते पर चलने से सरकार के स्वच्छता अभियान व विकास का एक अजीबोगरीब नमूना देखने को मिलता है। ऐसा नजरा जिले के किसी और ब्लॉक में नहीं देखने को मिलता होगा।  चारों तरफ जगह जगह कूड़ा व गंदगी दिखेगी और वहां से बदबू भी आती रहती है। वहीं इसी रास्ते पर जल मिशन योजना के तहत बिछायी जा रही पाइप लोगों के लिए मुसीबत बनकर आ रही है। 

chahaniya mughalsarai road poor condition

 चहनिया से मुगलसराय जाने वाला रास्ता वैसे ही किसी अधिकारी या केंद्रीय मंत्री के रहमोकरम से दूर है। ऊपर से जलमिशन के कर्मी इसे और नारकीय बनाते जा रहे हैं। जो पुरानी पाइप से पानी की सप्लाई होती थी, उसे भी जगह जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है। आलम यह है कि अब तो इस कीचड़ युक्त मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। 


          
जलमिशन के तहत गांव गांव में मार्ग खोदकर पाइप बिछाने का कार्य हो रहा है। चहनियां कस्बे से मुगलसराय जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल मिशन में लगे कर्मी गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाकर गढ्ढे को ठीक से भर भी नहीं रहे हैं। ऊपर से जो पुरानी पाइप जल निगम की सप्लाई होती थी, उसे भी क्षतिग्रस्त करते जा रहे हैं। सड़क  फैली मिट्टी और  क्षतिग्रस्त पाइप से बहने वाले पानी से पूरे कस्बे में कीचड़ हो गया है, जिससे लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। दो पहिया वाहन वाले इसमे गिरकर घायल हो रहे हैं।

chahaniya mughalsarai road poor condition

केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पहली बार ही चुनाव जीतने पर मार्ग को दुरुस्त कराने का घोषणा किया था। नौकरी या व्यापार करने वाले हर रोज इसी खस्ताहाल सड़क से आ जा रहे हैं। उनका इस मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। यह कितनी बड़ी बिडंबना है कि विगत 10 वर्ष से खराब पड़े सड़क की दशा कोई सुधारने वाला नहीं है।

 राहगीरों का कहना है कि इस मार्ग पर रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। जब भी किसी बड़े मंत्री या नेता से शिकायत करो बस यही सुनने को मिलता है कि रोड बनाने के लिए पैसा पास हो गया है । केवल चुनाव के समय ही घोषणाओं की झड़ी लग जाती है। बाद में जनता सरकार को कोसते हुए नजर आते है । प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा व गांवो में गढ्ढामुक्त योजना केवल हवाहवाई साबित हो रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*