धानापुर विकास खण्ड परिसर में 45 जोड़ों की शादी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिला लाभ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम
मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने दिया आशीर्वाद
बीडीओ विजय कुमार ने नव दाम्पत्य जोड़ों को दिया प्रमाण पत्र
भव्य कार्यक्रमों के बीच हुयी शादी
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह व बीडीओ विजय कुमार ने नव दाम्पत्य जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र सौंपने के साथ ही उनको गृहस्थ जीवन स्थापना की मंगल कामनाएं दीं। वहीं शासन द्वारा तय उपहार की सामग्री वर-वधू को प्रदान की गयी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सुशील सिंह ने बताया कि ऐसे परिवार जो गरीबी के कारण अपनी कन्याओ का विवाह अच्छे ढ़ंग से नहीं कर पाते हैं। उन परिवारों हेतु सरकार द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसके अन्तर्गत गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किये जाते हैं।
वहीं बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धनता में जीवनयापन करने वाले जरूरतमन्दों, निराश्रित परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं व विधवाओं, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करते हुए प्रति युगल के लिए 51 हजार व्यय करके शादी करायी जाती है, जिसमें से 35 हजार कन्या (वधू) के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली व गृहस्थी की स्थापना हेतु उसके बैंक खाते में डाली जाती है एवं 10 हजार की उपहार सामग्री वर-वधू को प्रदान की जाती है तथा 6 हजार रुपए समारोह के आयोजन को भव्यता प्रदान करने में व्यय किये जाते हैं।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, प्रधान रामजी मौर्य, रामप्रवेश त्रिपाठी विभागीय अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय कर्मचारी सहित वर-वधू के परिजन व रिश्तेदार उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*