जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर बाल मेला का आयोजन, अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर खरीदारी ​​​​​​​

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों के साथ-साथ बच्चों परिजनों में खूब खरीदारी की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। 

 

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

आज स्कूल में आए सारे बच्चे

जमकर उठाया मेले का आनंद

शिक्षकों ने बच्चों को कार्यों को सराहा

 

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर शनिवार को बाल मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों के साथ-साथ बच्चों परिजनों में खूब खरीदारी की और बच्चों का हौसला बढ़ाया। 

स्कूल खुलते ही विद्यालय में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी चहल पहल देखी गयी, क्योंकि विद्यालय में मेले का आयोजन था। छात्रों ने फुल्की,  चाट,  चाउमिन,  मोमोज, आलूचाप, ब्रेड पकौड़ा, गुलाब जामुन, लौंगलता, अमरूद, कापी, पेंसिल, रबर, कटर, कार्न और खिलौने की दुकानें लगा रखी थीं, जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर खरीदारी की। अन्य परिषदीय स्कूल के अध्यापकों द्वारा भी लगाए गए स्टालों से खरीदारी की गयी।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. देवेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि मेला का नाम सुनकर जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे थे, वे भी विद्यालय में आने लगे थे। आज अन्य दिनों से अधिक बच्चे थे, ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित होते हैं।

Composit School Raipura Bal Mela

 इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण यादव, जेपी रावत, परमानन्द शर्मा, उमेश सिंह, रमायन यादव, अहसान अली, बृजेश यदुवंशी, अरुण विश्वकर्मा, प्रशान्त यादव, प्रशान्त कन्नौजिया , पियुष प्रजापति, लाल बहादुर यादव, महेन्द्र सिंह, हरिओम तिवारी, अपरपल, संजय कुमार, दिग्विजय सिंह, आरती यादव, सुनीता यादव, मंजू यादव, अशोक यादव, 'रामकिशुन, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*