कंपोजिट विद्यालय नादी को मिला पज्जल किट व किताब, अप्रवासी ने किया अडॉप्ट
चंदौली जिले के चहनियां स्थित कंपोजिट विद्यालय नादी पर बच्चों के लिए पज्जल गेम और किताब अमेरिका के अप्रवासी भारतीय धनंजय द्वारा वितरीत किया गया और चहनिया ब्लॉक में कंपोजिट विद्यालय नादी को उनके द्वारा गोद लिया गया है।
आपको बता दें कि वहां पर अभी बच्चों को कुछ खिलौने व पुस्तक उपलब्ध कराई गईं है। अब वहा पर विद्यालय को समय समय पर शिक्षा संबंधित सामग्री उपलब्ध होते रहेंगे।
बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय नादी के सहायक अध्यापक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि धनंजय सर जो की एक योगाचार्य भी है इनके द्वारा जुलाई माह में अमेरिका से आने पर विद्यालय पर भ्रमण का कार्यक्रम हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी डा राजेश चतुर्वेदी ने कंपोजिट विद्यालय नादी के बच्चों और अध्यापक को धन्यवाद दिया और कहा कि वहा के बच्चों को और पढ़ाई में मदद मिलेगी।
नादी गांव के लोगों में बहुत खुशी है की अब बच्चों को आधुनिक तकनीकी से शिक्षा मिलेगी, कंपोजिट विद्यालय नादी में कन्विजियस संस्था द्वारा भारत सरकार के सहयोग से 50 टैबलेट बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय को उपलब्ध कराया गया है।
इस संबंध में चंदौली जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया की इस तरह समाज के लोगों को जागरूक होकर विद्यालयो में मदद करनी चाहिए। प्रज्ञालय समूह की वंदना जी को विद्यालय की तरफ से धन्यवाद दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*