जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

82 सी आर पीसी के अनुपालन में कराई गई मुनादी, गोविंदा साहनी काफ़ी दिनों से है फरार

कंदवा थाना में पंजीकृत अभियोग के अभियुक्त रिंकू उर्फ़ बाबा उर्फ़ गोविंदा साहनी के घर पर न्यायालय का आदेश चस्पा भी किया गया है ।
 

82 सी आर पीसी अनुपालन में मुनादी

गोविंदा साहनी काफ़ी दिनों से है फरार

चंदौली जिले के कंदवा थाना में अपराध संख्या 54/21धारा 363 भा द वि के तहत पंजीकृत अभियोग के अभियुक्त रिंकू उर्फ़ बाबा उर्फ़ गोविंदा साहनी जो मिर्जापुर जनपद के थाना चुनार ग्राम चित्तरहा का निवासी है उसके घर पर न्यायालय का आदेश चस्पा भी किया गया है ।


बताते चलें कि अपराध संख्या 54/21धारा 363 भा द वि के तहत पंजीकृत अभियोग के अभियुक्त रिंकू उर्फ़ बाबा उर्फ़ गोविंदा साहनी काफ़ी दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस कंदवा की रिपोर्ट पर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा प्राप्त 82सी आर पी सी के अनुपालन में मिर्जापुर जिले के थाना चुनार अंतर्गत स्थित ग्राम चित्तरहा में चंदौली जनपद कंदवा थाने के उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, अनिल कुमार वर्मा व चुनार थाने की पुलिस के सहयोग से पुरे गाँव में लाउड स्पीकर से एनाउंस कराकर मुनादी की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी और उसके घर और चौराहों पर न्यायालय का आदेश चस्पा भी किया गया। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*