जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकठा समीप ट्रेन से कटे युवक के शव की हुईं पहचान, खड़ाने गांव का है रहने वाला है सोनू कुमार ​​​​​​​

चंदौली जिले के धीना थाना इलाके सिकठा गांव के समीप ट्रेन से कटे मृत युवक के शव की पहचान हो गयी है। मृतक धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ाने गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
 

धीना स्टेशन व सिकठा गांव के पास मिली थी लाश

पुलिस नहीं कर पायी थी पहचान

चंदौली समाचार की खबर से हुयी पहचान

 

चंदौली जिले के धीना थाना इलाके सिकठा गांव के समीप ट्रेन से कटे मृत युवक के शव की पहचान हो गयी है। मृतक धानापुर थाना क्षेत्र के खड़ाने गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह घर से अपनी बाइक लेकर निकला था, लेकिन न जाने कैसे उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली।

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे बाइक से सोनू कुमार घर से बिना बताए निकला था। काफी देर बाद सिकठा गांव के समीप ट्रेन की पटरी पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस समय शव की पहचान न होने पर अज्ञात में शव को जिला अस्पताल भेजकर मोर्चरी में रखवा दिया था। 

dead body identify as a sonu kumar

चंदौली समाचार ने इस खबर को गंभीरता से प्रकाशित किया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर की गयी थी। इससे मिली जानकारी की  मदद से परिजन पुलिस के पास पहुंचे व शव की शिनाख्त की। वहीं पहचान हो जाने के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*