जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पश्चिम वाहिनीं मां गंगा तट पर महाआरती के साथ मनायी गयी देव दीपावली, देखें तस्वीरें व वीडियो

चंदौली जिले में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम को पूरे क्षेत्र में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाया गया।
 

देव दीपावली पर रोशन हुआ बलुआ में गंगा घाट

पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर रात भर जलते रहे दीपक

गंगा आरती का नजारा भी काफी दर्शनीय

बलुआ घाट पर दीपदान करने वाले लोगों की भी भीड़

चंदौली जिले में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम को पूरे क्षेत्र में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मां भागीरथी पश्चिम वाहिनी गंगा तट बलुआ घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक निषाद पार्टी व पूर्व सांसद संत कबीर नगर प्रवीण निषाद ने गंगा में ब्राम्हणों द्वारा मंत्रोच्चर दीपदान कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। 

इस दौरान गंगा घाट को पूरी दुल्हन की तरह सजाया गया था। मुख्य गेट लाइटिंग से ताज महल की तर्ज पर बनाया गया था। घाट पर रोशनी लाइटिंग इस तरह से रहा कि मानो पूरा घाट रोशनी से जगमग रहा है।  21 हजार दीपकों व 5100 सौ गाय के गोबर से बनी दीपक से घाट जगमग करता रहा।

चंदौली जिले में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की शाम को पूरे क्षेत्र में देव दीपावली भव्य तरीके से मनाया गया।

 गंगा आरती व देव दीपावली के लिए गंगा सेवा समिति के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से लगे रहे । बटुकों द्वारा गंगा की भव्य महाआरती करीब एक घण्टे तक हुई । घाट पर गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व मनाया गया । महर्षि बाल्मीकि, बाबा कीनाराम व त्रिदंडी स्वामी की झांकी सजायी गयी थी। मौके पर आयोजक भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । उपस्थित सैकड़ों लोगों ने गंगा में दीपदान किया । दूर दराज से आये कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
        
इस दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रवीण निषाद ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से यह भव्य कार्यक्रम हो रहा है। यह सनातन धर्म की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। पुरानी संस्कृति के दायित्व को बढ़ाने के लिए हमें सतत प्रयास करना चाहिए।  मां गंगा के नाव स्वरूपी गंगा पर भव्य मंच सुशोभित कर रहा है । आज जो सनातन संस्कृति सभ्यता से दूर हो रहे है । इसको बढ़ाने की जरूरत है । सरकार चाहे काशी के घाट हो या फिर बलुआ हर तरफ देव दीपावली व गंगा महोत्सव को बढ़ावा दे रही है । आज देव दीपावली के पावन पर्व पर यहां जो गंगा महोत्सव मनाया जा रहा है । मां गंगा की प्रसिद्ध आरती यहां हो रहा है ।  बलुआ के लोग जो आज भव्य आयोजन किया है उसके लिए दीपक जायसवाल, अरविंद पाण्डेय व उनकी टीम को बधाई है, जिन्होंने कार्यक्रम को भव्य रूप दिया है ।


            
 इस दौरान योगेंद्र मिश्रा, संकठा राजभर, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार, कृष्णानन्द पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अभिमन्यु मिश्रा, बनवारी पाण्डेय, शैलेन्द्र पाण्डेय, राकेश जायसवाल, शिव कुमारी निषाद, जुगनू पासवान, अंकित जायसवाल, भी मौजूद रहे। मौके पर स्वागत भाषण अखिलेश अग्रहरी, संचालन अरविंद पाण्डेय ने किया ।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*