2 किलो गांजे के साथ 2 गांजा तस्कर अरेस्ट, मोटरसाईकिल से करते थे गांजे की सप्लाई
धानापुर पुलिस ने गांजे के साथ 2 तस्करों को दबोचा
कई दिनों से थी पुलिस को तलाश
नरौली नहर के पास से किया गया गिरफ्तार
चंदौली जिले में अन्य प्रांत से अवैध गांजा लाकर जनपद के युवकों में सप्लाई करने वाले गिरोह का चंदौली पुलिस को कई दिनो से तलाश था । जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में 02 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा व मोटरसाईकिल बरामद करते हुए 2 तस्करो को गिरफ्तार किया गया ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाईकिल से चौचकपुर नगवां होते हुए नरौली के रास्ते चहनिया जाने वाले है, जिनके पास अवैध गांजा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा नरौली नहर पुलिया तिराहे के पास घेराबंदी करके मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा भागने के असफल प्रयास के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की पहचान क्रमशः-
1.पीयूष यादव पुत्र राम अजोर यादव निवासी ग्राम धरम्मपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर
2.अजीत यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी ग्राम आऱी पहाड़पुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर के रूप में हुयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों के पास जो झोला है इसमें गांजा रखा है, इसमे रखे गांजा को नवयुवकों में बहला फुसलाकर बेच देते हैं तथा जिनके पास कम पैसे होते हैं उन्हें पुड़िया बनाकर बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल वजन 02 किग्रा 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
पंजीकृत अभियोग
मु.अ.सं. 0007/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SO प्रशान्त कुमार सिंह-थानाध्यक्ष थाना धानापुर, उ0नि0 शिवबाबू यादव, उ0नि0 प्रेमशंकर यादव, का0 चक्रवर्ती अजय, का0 अभिषेक दूबे, का0 आशीष कुमार सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*