जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध असलहा के साथ पकड़े गए 3 बाल अपराधी, अब धीना पुलिस कर रही है कार्रवाई ​​​​​​​

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा के साथ 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है ।
 

जानिए कैसे पुलिस ने पकड़े ये बाल-अपराधी

पिस्टल-रिवाल्वर व मोटर साइकिल भी बरामद

धीना पुलिस अब करेगी कार्रवाई

चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा के साथ 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । इसके साथ ही बाल अपचारियों के कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर व एक लाइटर पिस्टल तथा एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बीआर 45 आर 6989 बरामद किया गया। 


बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा के साथ 03 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। बाल अपचारियों के कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर व एक लाइटर पिस्टल तथा एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस बीआर 45 आर 6989 बरामद किया गया। पुलिस अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारियों सें पूछताछ के दौरान बताया की हम लोग साथ मिलकर धीना जमानिया के मध्य एकांत होने के कारण आने जाने वाले लोगों को अवैध असलहा दिखाकर मोबाइल की छिनैती करते हैं। जिस बेचकर कुछ धन मिल जाता हैं । जिससे हमलोग अपना रोज का खर्च चलाते थे।


गिरफ्तार बाल अपचारियों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 98/2024 धारा 352/351(2)/304/109/3(5)/317(2)/318(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना धीना पर पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।


इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल रंगबहादुर सरोज, कांस्टेबल शरद प्रसाद सम्मलित रहे  ।

                                                               

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*