जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना पुलिस ने दबोचे दो इनामी बदमाश, दोनों पर था 15-15 हजार का इनाम

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस विनयकुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राकेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव, उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव, हेड कांस्टेबल दुष्यंत यादव, कांस्टेबल विपिन यादव, हरेंद्र यादव, कुलभूषण सरोज ने मिलकर दोनों अभियुक्तों क़ो रविवार क़ो गिरफ्तार करने मे सफलता पायी हैं।
 

दोनों पर लगा है गैंगस्टर एक्ट

एक अपने घर के पास से दूसरा कचहरी से अरेस्ट

धीना पुलिस को मिली सफलता
 

चंदौली जिले की धीना थाना पुलिस ने अभियान चलाकर रविवार को मुखबिर की सूचना पर 15-15  हजार के दो वांछित गैंगेस्टर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें गुड्डू कुमार सोनकर को उसके आवास बहेरी से व ललई भाट राजभर को चन्दौली कचहरी से गिरप्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इन दोनों आरोपियों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपर पुलिस विनयकुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राकेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी रमेश यादव, उपनिरीक्षक हरिनाथ यादव, हेड कांस्टेबल दुष्यंत यादव, कांस्टेबल विपिन यादव, हरेंद्र यादव, कुलभूषण सरोज ने मिलकर दोनों अभियुक्तों क़ो रविवार क़ो गिरफ्तार करने मे सफलता पायी हैं।
  

dhina police arrested


ऐसा है दोनों का आपराधिक इतिहास
1-थाना धानापुर के मु0अ0सं0 133/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 का वांछित एवं 15 हजार रुपए का इनामी ललई राजभर (उम्र करीब 58 वर्ष) पुत्र नरोत्तम राजभर निवासी मुरारपुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर।

1. मुकदमा अपराध संख्या-   120/2019 धारा 83/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली 
2. मुकदमा अपराध संख्या-  133/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली।

2-थाना मुगलसराय के मुकदमा अपराध संख्या-  314/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के वांछित एवं 15 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त- गुड्डू कुमार पुत्र लालजी सोनकर निवासी ग्राम जमुर्खा थाना धीना जिला चन्दौली हालपता ग्राम बहेरी थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 33 वर्ष। 

dhina police arrested

1.मुकदमा अपराध संख्या- 126/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली। 
2.मुकदमा अपराध संख्या-  71/23 धारा 323/504/506/498-ए भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली।
3.मुकदमा अपराध संख्या-  314/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*