मां खण्डवारी पीजी कालेज का शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न, डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने किया इन स्थानों का भ्रमण

चंदौली जिले का चहनिया स्थित मॉं खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज चहनियॉं के डी॰एल॰एड॰ के छात्र छात्राओं की शैक्षणिक भ्रमण यात्रा 13 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी 2025 को समाप्त हुई ।
सर्वप्रथम संस्था के चेयरमैन डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को मॉं खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज परिसर से रवाना किया । बस द्वारा यात्रा वाराणसी कैंट स्टेशन पहुँची जहाँ से ट्रेन द्वारा पठानकोट पंजाब पहुँच कर पुनः बस द्वारा कटरा जम्मू पहुँचे। कटरा पहुँचकर सभी छात्र छात्राएँ दो दिन में माता वैष्णोदेवी के प्राचीन गुफा से पिण्डी दर्शन किये, गर्भजून गुफा माता अर्ध कुमारी , बाबा भैरवनाथ, चरण पादुका, बाणगंगा, आदि दर्शन करते हुए पुनः कटरा स्थित होटल पर आकर विश्राम किये ।
यात्रा के तीसरे दिन कटरा से 90 किलोमीटर दूर शिवखोड़ी गुफा में अर्धनारिश्वर भोलेनाथ सहित 33 कोटि देवी देवताओं के दर्शन किये तथा वहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता को भी देखा । यात्रा के अगले दिन उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप हिल स्टेशन पर गए जहाँ देवदार, सेव के वृक्षों सहित बर्फ की चादर लपेटे हुए रास्ते, पेड़ पौधे आदि की जानकारी ली ।

पुनः अगले दिन कटरा से बस द्वारा पठानकोट आकर ट्रेन द्वारा वाराणसी कैंट और फिर बस द्वारा माँ खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज परिसर में वापस लौट कर आए ।
यात्रा में मुख्य रूप से संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष कुमार सिंह,विभागाध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार तिवारी, प्राचार्य डॉ अश्विनी श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता गुप्ता, सन्तोष सिंह, आलोक सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, अरविन्द कुमार सिंह, मो॰ ईस्लामुद्दीन, सुजीत सिंह, कुन्दन सिंह, आशीष मिश्र, अभिषेक यादव, श्यामसुन्दर आदि लोग मौजूद रहे ।
सभी छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय मैनेजमेंट और विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए यात्रा का अनुभव साझा किया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*