जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सर्किल रेट से कम स्टांप लगाने की शिकायत, जिलाधिकारी ने किया गांवों का दौरा

जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के ताजपुर, धानापुर, रामगढ़, कटसिल नईबाजार, धरहरा आदि स्थानों पर कम स्टांप लगाने की शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआयना किया ।
 

सकलडीहा तहसील में शिकायत

आधा दर्जन गांवों में शिकायत

जिलाधिकारी ने मातहतों के साथ किया दौरा

मनिहरा गांव में बनने वाले नए हास्पिटल की भी देखी जमीन

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के विभिन्न गांवों में निर्धारित स्टांप शुल्क से कम स्टांप लगाकर भूमि की खरीद फरोख्त करने की शिकायत पर बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कई गांवों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और उन्होंने उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा से मामले की पूरी जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने इसके साथ ही अधिकारियों के साथ मनिहरा गांव में बनने वाले नए हास्पिटल के लिए जमीन को भी देखा और उसके बारे में बातचीत की।
बताते चलें कि जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र के ताजपुर, धानापुर, रामगढ़, कटसिल नईबाजार, धरहरा आदि स्थानों पर कम स्टांप लगाने की शिकायत का स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआयना किया । इसके बाद चहनियां होते हुए मनिहरा गांव पहुंचे। जहां हास्पिटल के निर्माण के लिए जमीन का भी जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा कर वापस लौट गये।
इस बाबत उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर लेख से कम स्टांप लगाने की शिकायत की गई थी। जिसका जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे। सभी को बाद में विभागीय निर्देश देकर मामले की जांच करने की बात कही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*