जल निगम नहीं दे पा रहा है नल में पानी, ऐसी है 15 दिन से परेशान ग्रामीणों की कहानी
15 दिनों से नहीं मिल रहा जल निगम का पानी
परेशान हैं टांडा कला इलाके के लोग
जलनिगम के खिलाफ ग्रामीण प्रदर्शन के लिए मजबूर
चंदौली जिले के चहनिया विकास खंड के टाण्डाकला में जल निगम वाली पानी की टंकी शो पीस बन कर रह गयी है । विगत 15 दिनों से टंकी की मोटर जली हुयी है और उसको बनवा कर पानी देने के लिए कोई भी प्रयास नहीं हो रहा है। इससे टांडा बाजार सहित सोनबरसा व टांडा खुर्द ग्राम सभा के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
लोग जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे है । मजबूरन हैंड पंप का आर्सेनिक पानी पीना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से ग्रामीणों ने खाली बाल्टी के साथ प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
टांडाकला स्थित जल निगम पानी टंकी से सोनबरसा, टांडा खुर्द, नाथूपुर आदि ग्राम मिलाकर 500 कनेक्शन धारी है । यहां विगत 15 दिनों से टंकी की मोटर जली पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीण को पानी सप्लाई नहीं मिल पा रही है । दीपावली व छठ पूजा पर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाया। लोगो को इधर-उधर भटक कर सरकारी हैंडपंप पर घंटों लाइन लगाना व तू तू मैं मैं करना पड़ता है । ग्रामीणों को मजबूरी में आर्सेनिकयुक्त पानी पीना पड़ रहा है। जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारीयो व कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी बनवाने की जरूरत नही समझी गयी । यहां हैण्डपम्पों से निकलने वाला पानी आर्सेनिक युक्त है । जिसकी जांच भी किया गया है ।
प्रदर्शन करने वाले मुनिवर प्रजापति, जगदीश प्रजापति, मालती देवी, चंद्रा देवी, लक्ष्मी चौरसिया, विनय जायसवाल, दरोगा कनौजिया, बालमुकुंद प्रजापति, अमित वर्मा, संजय गुप्ता, दुलदुल निषाद, जितेंद्र प्रजापति, रोहित पांडे, मखंचु प्रजापति, जनार्दन विश्वकर्मा आदि लोगों ने प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की गई, तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*