जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक की पहल से रास्ते से अतिक्रमण हटाया, आवागमन में होगी लोगों को राहत

समस्या को देखते हुए विधायक ने क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर मार्ग का सीमांकन कराने का निर्देश दिया। लेखपाल के सीमांकन में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया।
 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के आलमखातोपुर गांव में मार्ग पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी समस्या हो रही थी। ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए विधायक सुशील सिंह के पहल पर मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। इससे आधा दर्जन गांवों के आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो जाएगी। विधायक के इस प्रयास का ग्रामीण काफी सराहना कर रहे हैं।

आलमखातोपुर गांव से महुरा सहित अन्य गांवों में जाने का मुख्य रास्ते पर कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए थे। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मार्ग पर आवागमन में हो रहे परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने बीते दिनों सैयदराजा विधायक सुशील सिंह से समस्या के निदान का मांग किया था। समस्या को देखते हुए विधायक ने क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर मार्ग का सीमांकन कराने का निर्देश दिया। लेखपाल के सीमांकन में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग को अवरुद्ध करने का मामला सामने आया।

इस पर विधायक सुशील सिंह के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि अन्नू सिंह लेखपाल व धीना पुलिस के साथ मार्ग से अतिक्रमण हटवाकर ग्रामीणों के लिए आवागमन शुरू कराया। इससे ग्रामीणों को उक्त मार्ग पर आवागमन करने में काफी सहूलियत हो गई। मार्ग पर आवागमन शुरू होने से महुरा, करजरा, डबरिया,बभनपुरा, एवती आदि गांवों में जाने को काफी सहूलियत हो गई।ग्रामीण विधायक के पहल का खुले मन से सराहना कर रहे है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह, गुड्डू सिंह, राजेश मिश्रा, बृजमोहन यादव, अजीत यादव, पप्पू यादव, छविनाथ यादव, श्याम नारायण आदि रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*