जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 युवकों के डूबने के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप, शुरू किया चक्का जाम

 


चंदौली जिले के बलुआ घाट पर अंत्येष्टि के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत के बाद परिजनो ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर हंगामा करने लगे है।


बताते चलें कि बलुआ थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी महेश राम एवं रवि राम की अंत्येष्ठि के दौरान गंगा में डूबने के कारण खोज बिन मे देर होने के कारण बलुआ पुलिस पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने बलुआ घाट पर गंगा में बने वाराणसी व चन्दौली को जोड़ने वाले पक्का पुल को बन्द करने के लिए चक्का जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम को जल्द से जल्द बुलाने पर अड़ गये। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। 


इस दौरान वाराणसी से आने जाने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। परिजनो का आरोप है कि डूबने के तीन घंटे बाद भी पुलिस चुप-चाप बैठी है। वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम आने बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*