जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान नेता मनमन सिंह की करंट लगने से मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह जिले के चर्चित किसान नेताओं में शामिल थे। इनकी मोबाइल फोन का चार्जर लगाते समय बिजली करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
 

चार्जिंग में लगे फोन पर आयी कॉल

फोन उठाते ही लगा करंट

अस्पताल जाने के पहले हो गयी थी मौत

चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के आवाजापुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह जिले के चर्चित किसान नेताओं में शामिल थे। इनकी मोबाइल फोन का चार्जर लगाते समय बिजली करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। अचेत अवस्था में परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें चेक करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।


 
आपको बता दें कि आवाजापुर गांव के जुझारू किसान नेता मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह स्नान करने के बाद मोबाइल को चार्ज के लिए फोन को प्लग से लगा रहे थे। उसी दौरान किसी का फोन आ जाने पर फोन को रिसीव करने हेतु बोर्ड से मोबाइल चार्जर को निकाल कर बात करना चाहा। तभी अचानक करेंट की चपेट मे आ गए और छटपटाने लगे। कुछ देर बाद जब परिजनों देखा तो उनको करेंट से अलग कर के गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

sss

मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों को हराम मच गया। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जुझारु किसान नेता की असामयिक मृत्यु के की सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। किसान नेता मनमन सिंह तीन भाइयों में बीच के भाई थे। उनकी पत्नी का भी 3 वर्ष पहले देहांत हो गया था। उनके पास 6 वर्ष का अबोध बालक है, जिसके सिर से पहले माता और अब पिता का भी साया उठ गया है। सूचना के पास धानापुर पुलिस सकलडीहा सामुदायिक केंद्र पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए कार्यवाही में जुट गई है।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष मनमन सिंह के मौत पर जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने गहरा दुख प्रकट किया है और  कहा कि हम किसानों ने अपना एक जुझारू साथी खो दिया है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। भगवान उनके आत्मा को शांति दे और  उनके परिवार को भगवान दुख सहन शक्ति दें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*