भूसा बनाने वाली रीपर मशीन से लगी आग, कई बीघे की फसल जलकर हुई राख
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि चिल्हारी गांव के सिवान में उसे समय आग विकराल रूप धारण कर ली, जब भूसा बनाने वाले रीपर मशीन से निकली हुई चिंगारी ने गेहूं के फसल में आग पकड़ ली। इलाके में तेज धूप और हवा होने के कारण आग की लपटे तेजी से उठने लगीं। आग का विकराल रूप बढ़ता ही जा रहा है । कई गांव के सिवान में यह आग बढ़ती जा रही है।
लोगों ने कहा कि तेज आग की लपटें रामपुर महुंजी तक पहुंच देखी जा रहीं थी। वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। लेकिन मौके पर अभी तक कोई सहायता नहीं पहुंची है, जिसके कारण गेहूं की फसल जलती जा रही है।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में आग लगी है जिसके लिए पुलिस फोर्स मौके पर भेजी गई है और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी है। जल्द ही आग में आग पर काबू पा लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*