जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आग लगने से पशुओं की जलकर मौत, घर का सारा सामान भी जला

बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़कीबारी निवासी शिवपूजन यादव भगत के मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगने से खाद्य सामग्री सहित पशु की भी जलकर मौत हो गयी।
 

बलुआ थाना इलाके का है मामला

आग लगने से जला घर का सारा सामान

जानवरों की भी जलकर मौत

चंदौली जिले में आग लगने की घटनाएं जारी हैं। ताजा माला  बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास में आया है, जहां बड़कीबारी में मड़ई में लगी आग से परिवार कीा सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया है। लोगों ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए गुहार लगायी है।

बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़कीबारी निवासी शिवपूजन यादव भगत के मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगने से खाद्य सामग्री सहित पशु की भी जलकर मौत हो गयी।
          fire in balua
लोगों ने बताया कि हसनपुर बड़कीबारी स्थित शिवपूजन यादव भगत जी का परिवार मकान में रहता है । दोपहर को तेज लू के कारण सभी लोग घर में थे। घर के बरामदे में ही मड़ई में अनाज, साइकिल व अन्य सामग्री के साथ गाय बंधी थी। मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सबकुछ सामान जलकर राख हो गया। जिससे मड़ई में बंधी गाय की मौत हो गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*