आग लगने से पशुओं की जलकर मौत, घर का सारा सामान भी जला
बलुआ थाना इलाके का है मामला
आग लगने से जला घर का सारा सामान
जानवरों की भी जलकर मौत
बताया जा रहा है कि बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़कीबारी निवासी शिवपूजन यादव भगत के मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगने से खाद्य सामग्री सहित पशु की भी जलकर मौत हो गयी।
लोगों ने बताया कि हसनपुर बड़कीबारी स्थित शिवपूजन यादव भगत जी का परिवार मकान में रहता है । दोपहर को तेज लू के कारण सभी लोग घर में थे। घर के बरामदे में ही मड़ई में अनाज, साइकिल व अन्य सामग्री के साथ गाय बंधी थी। मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। सबकुछ सामान जलकर राख हो गया। जिससे मड़ई में बंधी गाय की मौत हो गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*