दुकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जला, रइया गांव में आग लगने से जला सामान
रइयां गांव निवासी बुद्धिराम राजभर के मिठाई की दुकान में बुधवार की रात में आग लग गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। दुकान के ऊपर मड़ई में आग लगने से आग गुमटी में पकड़ लिया।
Jan 4, 2024, 21:39 IST
चंदौली जिले में बलुआ थाना क्षेत्र के रइयां गांव में मिठाई की दुकान में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लगने से नकदी समेत दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया।
रइयां गांव निवासी बुद्धिराम राजभर के मिठाई की दुकान में बुधवार की रात में आग लग गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। दुकान के ऊपर मड़ई में आग लगने से आग गुमटी में पकड़ लिया। दुकान में रखा नगदी समेत मिठाई, चीनी मैदा, रिफाइन तेल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। बुद्धि राम राजभर रात सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे।
आधी रात को दुकान से धुंआ व आग देख आसपास के लोग दुकानदार को सूचना देने के साथ ही बलुआ पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में नगदी समेत रखा सामान जलकर राख हो गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*