जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनावी तैयारी व त्योहारों को लेकर चंदौली पुलिस का अलर्ट, कन्दवा पुलिस बल के साथ CAPF ने किया पैदल मार्च ​​​​​​​

क्षेत्राधिकरी सदर द्वारा कन्दवा पुलिस बल के साथ आज कन्दवा में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के जवानों के साथ पैदल मार्च किया गया ।
 

चंदौली जिले में लोक सभा चुनाव को लेकर चन्दौली पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रही है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकरी सदर द्वारा कन्दवा पुलिस बल के साथ आज कन्दवा में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के जवानों के साथ पैदल मार्च किया गया । लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई और असामाजिक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई ।


बताते चले कि चन्दौली- कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए थाना कन्दवा पुलिस द्वारा आज कन्दवा में सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सीओ सदर राजेश कुमार रॉय के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने कन्दवा से मार्च आरंभ किया। तथा रामपुर, चारी, चिरईगाँव, मुड्डा, अरंगी,, ककरैत,तलासपुर, कन्दवा, अमडा, बरहनी में पैदल मार्च किया गया। 

Foot Patrolling

इस दौरान राजेश कुमार रॉय क्षेत्राधिकारी सदर चन्दौली ने कहा कि सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF आ चुकी हैं। दंगा रोधी पुलिस के साथ सभी थाना चौकियों पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियो के साथ थानाक्षेत्र कन्दवा में सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग किया गया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के आने से पुलिस के साथ चेकिंग और अन्य सुरक्षा उपाय तेज हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करने के अलावा क्षेत्रों में गश्त करने के लिए तैनात किया जाएगा। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और भयमुक्त रहने के लिए भी आश्वस्त किया। 

Foot Patrolling


इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*