शहाबगंज एडीओ पंचायत के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन जारी, सकलडीहा में सौंपा ज्ञापन
एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को डीएम ऑफिस पर होगा धरना
सीएम के नाम से संबोधित ज्ञापन को एसडीएम को सौंपा
डीपीआरओ पर वादा खिलाफी का आरोप
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत की ओर से पत्रकार के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सकलडीहा तहसील ईकाई के दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध जुलूस निकाला।
इसके बाद अंत में मुख्यमंत्री के नाम से लिखा गया ज्ञापन एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक के रूप में सौंपा। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि अगर एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है और अविलंब वहां से नहीं हटाये जाने पर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की योजना बनायी जा रही है।
शहाबगंज ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत अपने वाहन पर मजिस्ट्रेट लिखकर चल रहे थे। इस खबर को बीते 26 और 27 जुलाई को पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जिसकी खुन्नस में बौखलाये एडीओ पंचायत ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नीच जैसे शब्दों का उपयोग किया, जिसको लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है।
इसके बाद नाराज पत्रकारों ने शहाबगंज ब्लॉकपर एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया था। डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके विरोध में तहसील ईकाई सकलडीहा की ओर से विरोध जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौंपा।
इस मौके पर उपजा अध्यक्ष चन्द्रजीत पटेल, महामंत्री फरीदुद्दीन, नियाज खां, डब्बल खान, अमित कुमार, सुधीन्द्रर पांडेय, आलोक पांडेय, अजय कुमार सिंह, पुनवासी यादव, विष्णु, अखिलेश,अलीम हाशमी, संदीप सिंह, राकेश सिंह, नीरज अग्रहरि, अवधेश यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, अखिलेश, प्रभात सिंह, अवधेश राय, रमेश कुमार, शीतल पाठक, अनिल सेठ, प्रणव पांडेय, रधुनाथ प्रसाद सहित अन्य पत्रकार रहे। संचालन अरविंद पटवा तहसील प्रभारी ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*