जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्नी की छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे हरिशरण पांडेय की मौत, जा रहे थे बिहार

छठ व्रत करने मायके बिहार गई पत्नी को अर्ध्य देने जा रहे पति की दुर्घटना में मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया।

 

हरिशरण पांडेय की हुई मौत

पत्नी की छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे बिहार 

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में सूर्य षष्ठी के कठिन व्रत को कर महिलाएं जहां अपने पति की दीर्घायु के साथ परिवार के सुख समृद्धि की कामना के लिए कर रही हैं। वहीं छठ व्रत करने मायके बिहार गई पत्नी को अर्ध्य देने जा रहे पति की दुर्घटना में मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया।


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा के निवासी हरिशरण पांडेय की ससुराल बिहार के भभुआ थाने के बेतरी गांव में है। जहां वह बुधवार को सुबह बाइक से पत्नी को अर्घ्य देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे 2 पर दुर्गावती थाने के धनेछा गांव के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक में डम्फर ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में लोग वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही छठ का व्रत कर रही पत्नी हीरामणि पांडेय के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। हरिशरण पांडेय बिरला रेनू सागर के पावर प्लांट के रिटायर कर्मचारी थे। उनके दो पुत्र हैं। 

हादसे की सूचना के बाद सभी लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*