जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हेतमपुर गंदा नाले भरा है कूड़ा, नहीं हो रही डूबे खेतों से पानी की निकासी

कमालपुर कस्बा स्थित हेतमपुर ड्रेन कूड़ा करकट के मलबे से पट गया है। हर साल इसके लिए मांग होती है और छोटे-छोटे किस्तों में काम होता है, जिससे समस्या बनी रहती है।
 

आधा दर्जन गांवों के किसान परेशान

किसान धरना देने का कर रहे तैयारी

 कमालपुर में फेंका जाता है कूड़ा कचरा
 

चंदौली जिले के कमालपुर कस्बा स्थित हेतमपुर ड्रेन कूड़ा करकट के मलबे से पट गया है। हर साल इसके लिए मांग होती है और छोटे-छोटे किस्तों में काम होता है, जिससे समस्या बनी रहती है। इसीलिए एक बार फिर से बरसात के सीजने में लोगों के खेत डूब रहे हैं और जिल निकासी नहीं हो रही है।
 

किसान रामेश्वर सिंह ने कहा कि बंधी डिवीजन के अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया जा रहा है कि दर्जनों गांव के किसानो के खेतो में लगा पानी फ़सल बर्बाद कर देगा। इसलिए इसकी सफाई करवायी जानी चाहिए।


 हेतमपुर ड्रेन से मिर्जापुर, करजौरा, मड़ईया, गौसपुर, हेतमपुर, नौरंगाबाद, कवई पहाड़पुर, खरीहनिया, कोहना, कमालपुर आदि गावों के खेतों का पानी बहता है, लेकिन इसकी अच्छे से सफाई न होने से किसानों के खेत डूब रहे हैं। 


कहा जा रहा है कि कमालपुर के आसपास के लोग ड्रेन में ही अपने अपने घरों का मलबा  फेंका करते है, जिससे ड्रेन पट गयी है। किसानों ने बंधी डिवीजन के अधिकारियो को सफाई के लिए लिखित रूप में अवगत कराया था, लेकिन आज तक सफाई नहीं हो पायी है। 


आवाज उठाने वाले किसानों में रामेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, दूरविजय, मनीष आदि ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सफाई नहीं हुई तो सिचाई विभाग के खिलाफ धरना दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*