सकलडीहा-धानापुर मार्ग पर सड़क हादसा, घायल पिंटू की इलाज के दौरान मौत
चंदौली जिले के सकलडीहा-धानापुर मार्ग पर विशुनपुरा हनुमान मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 48 वर्षीय राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई।
दर्दनाक सड़क हादसे में राजगीर मिस्त्री हुए गम्भीर रुप से घायल
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत
मैजिक बाइक की टक्कर में मौत
चंदौली जिले के सकलडीहा-धानापुर मार्ग पर विशुनपुरा हनुमान मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 48 वर्षीय राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई।
आपको बता दें कि सकलडीहा-धानापुर मार्ग पर विशुनपुरा हनुमान मंदिर के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित मैजिक वाहन ने राजगीर मिस्त्री की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिंटू बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और काफी खून बह गया।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल घायल पिंटू को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।
पिंटू की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*