अनुदेशक संघ ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत, पदाधिकारियों ने बताई अपनी समस्याएं

ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला पर स्वागत
खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय को बतायीं समस्याएं
अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वैशाली सिंह के नेतृत्व में दी जानकारी
चंदौली जिले के चहनिया में गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला चहनियां पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय का परिषदीय अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वैशाली सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों सहित अन्य अनुदेशकों ने बुकें देकर स्वागत किया। वही अपनी समस्यायों से अवगत कराया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने कहा कि सरकार के आदेशों का विद्यालय में 100% पालन किया जाये तथा शिक्षा के गुणवत्ता को हम सभी लोग मिल कर बढ़ाना है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय। अनुदेशकों का जो भी समस्या हो की मुझे अवगत कराये । जो मेरे स्तर का होगा तो मैं तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करूंगा ।
परिषदीय अनुदेशक संघ के के ब्लॉक अध्यक्ष वैशाली सिंह ने कहा कि हम सभी लोग आप के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार के आदेशों का पालन किया जाएगा तथा आप से भी अनुदेशकों के समस्याओं का समय से निस्तारण करने की अपेक्षा है l हम लोगों कभी भी प्रत्येक माह एक से पांच तारीख़ तक मानदेय दिलाने का आप से अपेक्षा है l
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वैशाली सिंह, सुजीत सिंह, प्रियंका यादव,गौतम लाल, श्यामसुंदर शर्मा आदि अनुदेशक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*