ग्राम प्रधान के नाली चैंबर की खुदाई, तोड़ दी जल निगम की पाइप, परेशान हैं इलाके के लोग
पाइप क्षतिग्रस्त होने से नहीं मिल रहा पीने का पानी
प्रधान के कारण टूटी जल निगम की पाइप
मेठ रजनी कांत पाण्डेय करा रहे मरम्मत
बता दें कि तीन रोज पहले ग्राम प्रधान कमालपुर के द्वारा नाली का चैंबर सफाई करने के लिए जेसीबी से खुदवाया जा रहा था। इसी दौरान जल निगम की पाइप फट गई। जल निगम के मेठ रजनी पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया की तीन दिन पहले ग्राम प्रधान कमलापुर द्वारा नाली सफाई के उद्देश्य से जेसीबी से खुदाई कराया जा रहा था। इसी दौरान पाइप जल निगम की फट गई, जिससे जल निगम की सप्लाई तीन दिनों से बंद चल रही है।
इस तरह की लापरवाही से पानी को लेकर के विगत आधा दर्जन गांवों के लोग में हाहाकार मचा है। ग्रामीण नरसिंह राम, मुन्नाराम, शिवजी वर्मा, अरविंद वर्मा, मुखलाल प्रजापति, राजकुमार यादव सहित लोगों ने जल निगम संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।
वहीं मौके पर उपस्थित रजनीकांत पांडेय ने बताया कि जल निगम की सप्लाई शुरू कराने के लिए काम कराया जा रहा है। मजदूर वहां लीकेज पाईप की मरम्मत कर रहे हैं। आज हर हाल में चालू कर दी जाएगी। ताकि परेशानी दूर की जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*