हुदहुदीपुर के सेवड़ी गांव में रात के समय ग्राम प्रधान चलवा रहे थे JCB, पुलिस ने रोका सड़क निर्माण का काम
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/acbd0fd1e551d513b4f8436c1ec03626.jpg)
बलुआ थाना प्रभारी ने मौके पर बंद कराया काम
नाली की जगह सड़क बनाने का मामला
मजदूरों के बजाय JCB के उपयोग पर उठे सवाल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहुदीपुर के सेवड़ी गांव में ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी के माध्यम से रात्रि में नाली की स्थान पर सड़क बनाने का काम किया जा रहा था। मामले की शिकायत मिलने पर बलुआ थाना प्रभारी द्वारा काम को बंद कराया गया है और राजस्व विभाग के फैसले के बाद ही काम कराने का फरमान जारी किया गया है, ताकि किसी तरह का विवाद न हो।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
आपको बता दें कि हुदहुदीपुर ग्राम सभा में काली जी के मंदिर के पास जाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा नाली की जगह पर सड़क बनाई जाने का विरोध आसपास के लोगों द्वारा किए जाने पर प्रधान रात्रि में जबरन जेसीबी से कार्य करवा रहे थे। तभी किसी ने विवाद बढ़ने की शिकायत पुलिस को दे दी। मौके पर 100 नंबर की पुलिस बुलाकर काम को भी रुकवा दिया।
लोगों ने कहा कि 100 नंबर की पुलिस जाने के बाद पुनः प्रधान ने काम को चालू करवा दिया। इसके बाद लोगों ने ग्राम प्रधान की शिकायत बलुआ थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा से की तो बलुआ थाना प्रभारी ने तुरंत रात्रि में संदेहात्मक कार्य कराए जाने को देखते हुए कार्य को सुबह तक बंद करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रधान द्वारा रात्रि में जेसीबी के माध्यम से कार्य कराया जा रहा था, जबकि लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। मामले की शिकायत मिली तो उसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। दिन में जैसा राजस्व के अधिकारियों द्वारा कहा जाएगा वैसे ही कार्य होगा।
बताते चलें कि ग्राम सभा में महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना के अंतर्गत मजदूरों से कार्य करना चाहिए था, लेकिन प्रधान द्वारा इस जगह पर जेसीबी से कार्य कराए जाने की बात सामने आ रही है। कहीं ना कहीं अपने आपस में विवाद भी खड़ा हो सकता था। गांव में मनरेगा का काम यदि जेसीबी से कराया जा रहा है तो क्या इस मामले में सक्षम अधिकारी कोई एक्शन लेंगे या नहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*