जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक के धक्के से पत्रकार घायल, वाराणसी में चल रहा इलाज,नो इंट्री में चल रही थी ट्रक

कमालपुर वाया सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के वाद भी धीना वाया कमालपुर सकलडीहा मार्ग पर दिन में ट्रकों का संचालन होने से आये दिन दुर्घटना हो रही।
 

वाराणसी में चल रहा इलाज,नो इंट्री में चल रही थी ट्रक

ट्रकों का संचालन होने से आये दिन दुर्घटना हो रही।

चंदौली जिले के जिलाधिकारी द्वारा कमालपुर वाया सकलडीहा मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाए जाने के वाद भी धीना वाया कमालपुर सकलडीहा मार्ग पर दिन में ट्रकों का संचालन होने से आये दिन दुर्घटना हो रही।


शुक्रवार को एक हिंदी दैनिक के पत्रकार दिवाकर राय दिन में 10 बजे मोटरसाइकिल से धीना रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे, उधर धीना की ओर से बिजली का खम्भा लेकर आ रही टेलर ट्रक से  खझरा गांव के सामने धक्का लग गया, जिससे दिवाकर राय व चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए ।    

   घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को धीना थानाध्यक्ष अजीत सिंह के निर्देश पर कमालपुर पुलिस ने रोककर चौकी पर ट्रक को खड़ा करा दिया । दिवाकर वाराणसी जाकर अपना इलाज करवा रहे हैं। समाचार दिए जाने तक ट्रक कमालपुर पुलिस चौकी पर खड़ी रही। चालक को पुलिस हिरासत में बैठाया गया है। भुक्त भोगी द्वारा धीना थाने में तहरीर दे दी गयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*