किसान यूनियन ने गरीबों में बाटा कम्बल, तहसील प्रशासन ने दिए थे कंबल

नौदर गांव में कम्बल वितरण का कार्यक्रम
रूहल अमीन ने बांटा कंबल
तहसील ने उलब्ध कराए थे कंबल
चंदौली जिले के चहनिया इलाके के क्षेत्र के नौदर गांव स्थित किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के तहसील संयोजक राजाराम यादव के आवास पर प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव के नेतृत्व मे तहसील प्रशासन का कम्बल वितरित किया गया। यहां कम्बल पाकर लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की और वितरण करने वालों को आशीर्वाद दिया।

कहा जा रहा है कि तहसील प्रशासन के तरफ से किसान यूनियन टिकैत ग्रुप को कम्बल वितरित करने के लिए दिया गया, उसे एक कार्यक्रम के तहत बांटा गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजवाना बेगम मेमोरियल डिग्री कालेज के प्रबंधक रूहुल अमीन ने कम्बल वितरित करते हुए तहसील प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रधान प्रतिनिधि रमेश यादव ने लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कम्बल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजाराम यादव सहित उपस्थित लोगो ने तहसील प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर अनिल यादव,सुबेदार यादव, रामउग्रह राय,निरंजन यादव, शिव प्रकाश राय, मुनेसरी देवी,तेरा देवी,श्यामा देवी, दसोदा देवी, मुन्नी लाल सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*