जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कीचड़ युक्त मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार, फिसल कर गिर रहे हैं बाइक सवार

चहनियां कस्बा का आधा से ज्यादा हिस्सा खण्डवारी गांव सभा में है। इससे सटे खण्डवारी बंधवा पर जाने वाले मार्ग पर एक माह पूर्व जलमिशन के तहत गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया गया है, जिसकी मिट्टी पूरे मार्ग पर फैली हुई है।
 

खण्डवारी गांव जाने वाले मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़

जल मिशन के तहत गढ्ढा खोदकर किया है बुरा हाल

पाइप डालने के बाद से खराब है सड़क की पटरी

सांसद जी के कहने पर भी नहीं बन रहा है रास्ता

चंदौली जिले के चहनियां कस्बे से सटा खण्डवारी गांव में जाने वाले मार्ग पर कीचड़ के कारण चलना दुश्वार हो गया है । एक तरफ मार्ग तो क्षतिग्रस्त है तो  दूसरी तरफ जलमिशन के तहत गढ्ढा खोदने के दौरान फैली मिट्टी से पूरे मार्ग पर कीचड़ फैला हुआ है। इस मार्ग से दर्जनों गांवों को लोग आते जाते हैं।
           Village road
चहनियां कस्बा का आधा से ज्यादा हिस्सा खण्डवारी गांव सभा में है। इससे सटे खण्डवारी बंधवा पर जाने वाले मार्ग पर एक माह पूर्व जलमिशन के तहत गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया गया है, जिसकी मिट्टी पूरे मार्ग पर फैली हुई है। एक तरफ तो मार्ग पहले से खराब थी। ऊपर से मिट्टी के कारण बारिश होने पर कीचड़ हो गया है। मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है।

Village road

इस तरह की सड़क पर दो पहिया वाहन वाले स्लीप होकर गिर रहे हैं। लोग चोटिल हो रहे हैं। जबकि एक वर्ष पूर्व लगभग प्रधानपति सतीश गुप्ता ने मार्ग बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्र देकर मार्ग निर्माण का मांग किया था। इस मार्ग से होकर लोग दर्जनों गांवों को जाते हैं।
यहां के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मार्ग निर्माण कराये जाने की मांग किया है, ताकि यहां के लोगों को इस तरह की समस्या बार-बार न झेलनी पड़ी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*