सिसौरा गांव में लटकी मिली खुशबू की लाश, मकान में पहली मंजिल कर ली आत्महत्या
खुशबू ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान
पुलिस कर रही जांच
न जाने क्या है आत्महत्या का कारण
चंदौली जिले के कन्दवा थाना क्षेत्र के सिसौरा गांव के एक मकान में पहली मंजिल पर शनिवार की भोर में युवती का शव फंदे से लटकता मिला। जानकारी होने के बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
आपको बता दें कि सिसौरा गांव निवासी अविनाश विश्वकर्मा की पत्नी नीलम और परिवार के अन्य सदस्य घर के निचले तल पर सो रहे है सबसे छोटी बेटी खुशबू विश्वकर्मा (18) घर की पहली मंजिल पर सो रही थी शनिवार को भोर में परिजन जब ऊपर गए और कमरे में देखा तो खुशबू को फंदे के सहारे लटके देख उनके होश उड़ गए। परिजन थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा।
बताया जा रहा है कि खुशबू दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। इस घटना के बाद उसके दोनों भाइयों निकेश और सिपाही के साथ नीलम का रो रोकर बुरा हाल था।
इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*