जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलिंग विहीन पुलिया से हो रहा है हादसा, कब इसे बनवाएंगे साहब..किसान नेताओं ने पूछा सवाल

इस बारे में मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने अधिशाषी अभियंता को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में नहरों-माइनरो पर बने ऐसे कई पुलिया है, जो रेलिंग विहीन है, जिस पर हादसे होते रहते हैं।
 

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात

रेलिंग विहीन पुलिया की शिकायत दोहरायी

वाराणसी मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने की चर्चा

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में रेलिंग विहीन पुलिया पर हुए हादसे व लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने, नये पुलिया के निर्माण को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अ) वाराणसी मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुसाखाड़ मनोज सिंह से मिलकर समस्यायों से अवगत कराया। अधिशासी अभियंता ने जल्द कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।
इस बारे में मण्डल अध्यक्ष मनमन सिंह ने अधिशाषी अभियंता को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में नहरों-माइनरो पर बने ऐसे कई पुलिया है, जो रेलिंग विहीन है, जिस पर हादसे होते रहते हैं। हाल में बीते शनिवार 2 मार्च की रात्रि को कैथी स्थित नहर पर रेलिंग विहीन पुलिया से कार पलटने से बरठी गांव के हवलदार कुमार की मौत हो गयी थी। आये दिन इस पर लोग गिरकर घायल होते हैं। इसकी खबरें मीडिया में अक्सर छपती हैं।
 इसी प्रकार लोलपुर माइनर पर भी बना रेलिंग विहीन पुलिया पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है। क्षेत्र में ऐसे कई पुलिया है जो रेलिंग विहीन है। अमरा माइनर के हेड पर पुलिया के निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीण किसी प्रकार से गांव में आते जाते हैं। यदि जल्द ही इन समस्यायों का निदान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे।
 अधिशासी अभियंता मनोज सिंह ने निरीक्षण कर जल्द कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया । इस दौरान जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव भी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*