दहेज हत्या में फरार चल रहे परिवार होगी कुर्की, कुर्क करने की नोटिस हुयी चस्पा

धानापुर पुलिस ने अहिकौरा गांव में की कार्रवाई
1 जून को गांव में हुयी थी दहेज हत्या की घटना
सास-ससुर के साथ पति व ननद हैं आरोपी
पेश न होने पर जल्द होगी घर की कुर्की
चंदौली जिले में धानापुर पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में वांछित चल रहे अभियुक्तों के कोर्ट में पेश न होने पर चल अचल संपत्ति कुर्क करने की नोटिस की जानकारी दी गयी और डुगडुगी बजाकर गांव के समक्ष कार्रवाई की जानकारी की घोषणा करायी गयी।
चंदौली जिले में जनपद न्यायालय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा थाना धानापुर के ग्राम अहिकौरा में दिनांक 1 जून 2024 को घटित घटना दहेज हत्या के सम्बन्ध मे थाना धानापुर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 73/2024 धारा 498ए, 304बी, 506 भादवि0 व 3 / 4 डीपी एक्ट थाना धानापुर जिला चन्दौली में वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

बताया जा रहा है कि बुधवार को आरोपी ललित कुमार पुत्र राम बचन, राम बचन पुत्र बसन्तराम, फुलवासी देवी पत्नी राम बचन, आरती पुत्री रामबचन के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी करने की जानकारी दी गयी। सभी आरोपी ग्राम अहिकौरा थाना धानापुर के रहने वाले हैं। न्यायालय के द्वारा प्राप्त 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु अभियुक्तगण के घर ग्राम अहिकौरा जाकर पुलिस टीम ने अभियुक्तों को न्यायालय में समर्पण हेतु अपील की गयी और नियमानुसार डुगडुगी बजवा कर कार्रवाई की जानकारी दी गयी।
साथ ही साथ अभियुक्तों के मकान के सदृश्य स्थान पर गवाहों के सामने नोटिस चस्पा कराकर धारा 82 की कार्रवाई करवा दी गयी। इस दौरान गांव के तमाम लोग मौजूद रहे, ताकि अभियुक्तों तक ये सूचना पहुंच सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*